दोस्तों, बिजली का कनेक्शन करते समय हम अलग-अलग रंगों के तार का इस्तेमाल करते हैं| Earth के लिए हम हरे रंग का तार का इस्तेमाल करते हैं, Neutral के लिए हम काले रंग का तार का इस्तेमाल करते हैं और Phase के लिए हम लाल रंग का तार का इस्तेमाल करते हैं| यह साधारण से रंग है जो कि इस्तेमाल में लाई जाती है|
Wire colour code in India
- Red wire is used for phase or main connection
- Green wire is used for Earth
- Black used for neutral
तारों के अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किए जाने के पीछे बहुत बड़ा कारण है wireing के अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल तारों के अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किए जाने के पीछे बहुत बड़ा कारण है और इसका सबसे बड़ा कारण है wireing के समय सही तार को जल्दी से पहचानना क्योंकि इस कोड से हर अलग-अलग तार के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं तो इसमें कंफ्यूजन नहीं होती है कि Neutral का तार कौन सा है Earth का तार कौन सा है और phase तार कौन सा है|
इससे वायरिंग करते समय वायरमैन को काफी आसानी होती है और जब कभी भी वायरिंग में कोई गड़बड़ी हो जाती है तो उसे ठीक करने में भी काफी आसानी होती है ।
Disadvantage of wireing without colour code in India
अगर हम अपने घरों में बिना तारों की रंगों की जानकारी के ,खुद से वायरिंग करने का कोशिश करते हैं तो इसमें शार्ट सर्किट होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। तथा हमें भी काफी कंफ्यूजन होती है ।तार को जोड़ने में हालांकि हमें अपने घर के wireing खुद से करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा खतरा होता है और कुछ गड़बड़ी होने पर आपकी जान भी जा सकती है तो कृपया किसी प्रोफेशनल इंसान से ही अपने घर की वायरिंग कराएं|
Best Wire For House Wireing
दोस्तों अगर आप भी अपने घर के लिए wire ढूंढ रहे हैं कि कौन से तार को हम अपने घर में लगाएं कि वह बहुत ज्यादा दिन तक चले तो दोस्तों मैं आपको कुछ तारों की लिस्ट बनाकर दे रहा हूं आप चाहे तो यहां से तार को खरीद सकते हैं यह wire वाकई में काफी अच्छे हैं|